लाइव रिपोर्टिंग से बचें, केवल अधिकृत जानकारी का करें प्रसारण रक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली।
रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्मों और व्यक्तिगत रिपोर्टर्स से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों की गतिविधियों और रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज या रीयल टाइम रिपोर्टिंग से परहेज करें। मंत्रालय ने कहा है कि इस प्रकार की संवेदनशील और स्रोत आधारित जानकारी का खुलासा न केवल अभियानों की प्रभावशीलता को प्रभावित कर सकता है, बल्कि जवानों की जान को भी खतरे में डाल सकता है।
मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा कि अतीत की घटनाएं—जैसे कि कारगिल युद्ध, 26/11 मुंबई हमला और कंधार विमान अपहरण—इस बात का प्रमाण हैं कि समय से पहले की रिपोर्टिंग ने किस तरह सुरक्षा अभियानों में बाधा डाली और गंभीर परिणाम सामने आए।
केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के धारा 6(1)(p) के तहत, ऐसे अभियानों के दौरान केवल अधिकृत अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दी गई जानकारी को ही प्रसारित करने की अनुमति है। इस नियम का उद्देश्य सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करना है।