चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान
बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और छात्र संगठनों ने बैठक कर सरकार पर बनाया दबाव

जमालपुर। लौह नगरी जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को धर्मशाला रोड स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्याम देव भगत ने की, जबकि संचालन मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष मोर्चा के संयोजक साईं शंकर ने किया।

बैठक में प्रो. भगत ने कहा कि जमालपुर में विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है और यह सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से भी उपयुक्त स्थान है। उन्होंने बताया कि जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों ने हाल ही में पटना जाकर स्थानीय विधायक डॉक्टर अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र में लौह नगरी में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण का आग्रह किया गया है।

रेलवे स्टेशन और फोरलेन के समीप है प्रस्तावित स्थल
प्रो. भगत ने बताया कि प्रस्तावित स्थल जमालपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके निकट ही मिर्जा चौकी-मोकामा ग्रीनफील्ड फोरलेन गुजरने वाली है और एनएच-80 भी समीप है। ऐसे में यह स्थान विश्वविद्यालय निर्माण के लिए रणनीतिक रूप से उपयुक्त है।

चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान
बैठक में राजनीतिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार भुट्टो, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, कामरेड मुरारी प्रसाद, साईं शंकर और हरि ओम मंडल सहित विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर ऐलान किया कि मांग पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। वक्ताओं ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे अहिंसक तरीके से इस अभियान का समर्थन करें।

सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध
बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां विश्वविद्यालय का कैंपस आसानी से बनाया जा सकता है। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इस क्षेत्र का जल्द निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बैठक में कई प्रमुख लोग रहे शामिल
बैठक में जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य गिरधर संघई, सरदार मन्नी सिंह, सुभाष मंडल, शिवम मस्कारा, अनिमेष चौरसिया, कुणाल, विष्णु, बलविंदर सिंह अहलूवालिया, शिवलाल रजक, आशीष शाह, डॉ. मनोज कुमार, विनय यादव, भूपेंद्र नाथ सिंह, अशोक पासवान, रविंद्र कुमार रवि, विनोद मंडल, राजेश मंडल, उत्तम साव, गोपाल मंडल और संदीप चौरसिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *