मटका माफिया की धमकी से पत्रकारों में आक्रोश, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

अंबड (जालना)।

अंबड में मटका माफिया द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोकआत्मा न्यूज चैनल के प्रधान संपादक तरंग कांबले को मटका माफिया राम लांडे ने सार्वजनिक रूप से धमकी दी, जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इस घटना के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दोषी के खिलाफ पत्रकार संरक्षण कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, अंबड के अवधूत टाक और मटका माफिया राम लांडे के बीच भूमि विवाद का मामला अदालत में विचाराधीन है। इसी विवाद से नाराज होकर मटका माफिया ने अवधूत टाक को जान से मारने की धमकी दी थी। इस खबर को 8 फरवरी 2025 को लोकआत्मा न्यूज चैनल के प्रधान संपादक तरंग कांबले ने प्रमुखता से अपने चैनल पर प्रकाशित किया। खबर के प्रसारण से बौखलाए राम लांडे ने 14 फरवरी को अंबड थाने में आयोजित सद्भावना बैठक में सार्वजनिक रूप से तरंग कांबले को जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष फैल गया। पीड़ित पत्रकार ने 14 फरवरी को अंबड थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से पत्रकार समुदाय में नाराजगी बढ़ गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) सिद्धार्थ बारवाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मटका माफिया के खिलाफ पत्रकार संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज करने और पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा देने की मांग की।

इस पर आईपीएस सिद्धार्थ बारवाल ने पत्रकार संरक्षण कानून की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने और तरंग कांबले को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष (मराठवाड़ा) जावेद खान, जालना जिला अध्यक्ष आमेर खान, सुनील भारती, मुजीब शेख सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *