महागठबंधन की जीत की पटकथा तैयार: मुकेश सहनी बोले – ‘बिहार में फिर बनेगी हमारी सरकार’

पटना।
बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को महागठबंधन की रणनीतिक बैठक के बाद बड़ा दावा किया कि अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी। पटना में आयोजित इस बैठक में सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों, प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी रही। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सहनी ने साफ कहा कि गठबंधन की ताकत अब सिर्फ पटना तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा।

मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन अब गांव-गांव जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेगा। उन्होंने कहा, “जनता के मुद्दों को लेकर हम ज़मीनी स्तर पर उतरेंगे। एकजुटता के साथ हर पंचायत और प्रखंड तक पहुंच बनाकर भाजपा सरकार की असलियत लोगों के सामने लाएंगे।”

जातीय जनगणना को बताया ऐतिहासिक जीत
सहनी ने जातीय जनगणना को लेकर महागठबंधन की जीत बताते हुए कहा कि यह हमारे पुराने नेताओं की वर्षों की लड़ाई का नतीजा है। “भाजपा विपक्ष के दबाव में आकर यह फैसला लेने को मजबूर हुई। कार्यकर्ता अब गांव-गांव जाकर इस जीत का जश्न मनाएंगे,” उन्होंने कहा।

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 303 से 240 पर आने के बाद भाजपा की घबराहट साफ दिख रही है। “जनता ने दिखा दिया कि अगर मुद्दों पर राजनीति नहीं होगी तो कुर्सी बचाना मुश्किल है,” सहनी ने जोड़ा।

18 मई और 20 मई को अहम रणनीति
बैठक में यह भी तय किया गया कि 18 मई को राज्य और जिला स्तर पर सभी घटक दलों के अध्यक्ष और प्रभारी एकजुट होकर पंचायत और प्रखंड स्तर पर समन्वय की रणनीति पर मंथन करेंगे। वहीं 20 मई को मजदूरों के हक के लिए होने वाले आंदोलन को महागठबंधन का पूर्ण समर्थन मिलेगा और नेता सड़कों पर उतरेंगे।

मुकेश सहनी ने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ेगा और एक सशक्त विकल्प बनकर उभरेगा। “अब समय आ गया है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर फैसला ले,” उन्होंने कहा।

राजनीतिक हलकों में हलचल
मुकेश सहनी के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर नई बहस शुरू हो गई है। क्या महागठबंधन भाजपा और जेडीयू के समक्ष फिर से चुनौती पेश कर पाएगा, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल महागठबंधन के खेमें में उत्साह और आत्मविश्वास की लहर साफ देखी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *