प्रयागराज।
महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी पहल करते हुए नेत्र कुंभ नामक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण और मोतियाबिंद ऑपरेशन जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
यह शिविर सक्षम संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, नौ एकड़ में फैले इस शिविर में पांच लाख से अधिक लोगों की आंखों का परीक्षण किया जाएगा और तीन लाख निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।
मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विशेष सुविधा
शिविर में जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए 150 से अधिक अस्पतालों के साथ साझेदारी की गई है। इन मरीजों को परीक्षण के बाद एक रेफरल कार्ड दिया जाएगा, जिसकी एक प्रति संबंधित अस्पताल को भेजी जाएगी। सक्षम के स्वयंसेवक ऑपरेशन प्रक्रिया में मरीजों की सहायता करेंगे। शिविर में करीब 50,000 ऑपरेशन कार्ड जारी होने की उम्मीद है।
डॉक्टरों की बड़ी टीम होगी तैनात
यह शिविर कुंभ मेले के सेक्टर-6 में नागवासुकी मंदिर के पास स्थित होगा और 12 जनवरी से 26 फरवरी तक संचालित होगा। हालांकि, ‘शाही स्नान’ के दिनों में यह शिविर बंद रहेगा। यहां देशभर से आए 150 सहित कुल 550 डॉक्टर श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेंगे।
पिछली उपलब्धि को पार करने का लक्ष्य
मीडिया समन्वयक डॉ. कृतिका अग्रवाल ने बताया कि 2019 के कुंभ मेले में नेत्र कुंभ के माध्यम से तीन लाख से अधिक लोगों को लाभ मिला था और 1.5 लाख चश्मे वितरित किए गए थे। इस बार इस आंकड़े को पार करने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में नेत्र परीक्षण के साथ निःशुल्क दवाइयां और जलपान भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सेना भी देगी सहयोग
इस जनसेवा अभियान में भारतीय सेना भी अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी, जिससे शिविर की कार्यक्षमता और अधिक बढ़ जाएगी।
महाकुंभ, जो 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू होकर 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चलेगा, में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। नेत्र कुंभ श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष तोहफा साबित होगा।