कई टेंट खाक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान,
प्रयागराज | महा कुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे कई टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि, प्रशासन ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अखाड़ा पुलिस स्टेशन प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-19 में दो सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिससे आसपास के कैंप इसकी चपेट में आ गए। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची मौके पर
आग लगने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम भी पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से आग को जल्द बुझा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
महा कुंभ प्रशासन ने जताई संवेदना
महा कुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, “महा कुंभ में आग की घटना दुखद है। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह सक्रिय है। हम माँ गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।” इस ट्वीट के साथ आग की लपटों और धुएं का एक वीडियो भी साझा किया गया।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और किसी भी जनहानि की खबर नहीं है।
प्रशासन ने की अपील
स्थानीय प्रशासन ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों से अपील की है कि सुरक्षा नियमों का पालन करें और सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें।
(रिपोर्ट: TWM न्यूज़)