महाराष्ट्र और तमिलनाडु से जोधपुर तक सीधी रेल सेवा शुरू, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी, बोले- यह सिर्फ शुरुआत है, ट्रेलर अभी जारी है
नई दिल्ली/पुणे, 3 मई।
देश के तीन प्रमुख राज्यों—महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान—को सीधी रेल सेवा से जोड़ने वाली दो नई ट्रेनों की शुरुआत शनिवार को कर दी गई। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुणे के हडपसर स्टेशन से ‘हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस’ और एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी (जोधपुर) तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों के माध्यम से अब इन तीनों राज्यों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित हो गया है, जिससे व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों को नया बल मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह दिन पश्चिमी राजस्थान के लिए ऐतिहासिक है। वर्षों से लंबित मांग आज पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने वो काम कर दिखाया है जो पिछले 70 सालों में नहीं हो सके। “देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और 34,000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है,” उन्होंने कहा।
रेल मंत्री ने पुणे से जोधपुर और चेन्नई से जोधपुर तक चलने वाली नई ट्रेनों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस बताते हुए कहा कि ये ट्रेनें न केवल यात्रा के समय को घटाएंगी बल्कि राज्यों के बीच सामाजिक और आर्थिक रिश्तों को भी मजबूत करेंगी।
पुणे से जोधपुर के लिए नियमित ट्रेन सेवा शुरू
उद्घाटन के दिन ट्रेन संख्या 01401 ‘हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस’ 3 मई को शाम 5:30 बजे पुणे से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसके बाद 6 मई से नियमित सेवाएं शुरू होंगी।
नियमित संचालन विवरण:
- ट्रेन संख्या 20496: हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस, हर दिन 19:15 बजे पुणे से प्रस्थान, अगले दिन 15:10 बजे जोधपुर आगमन।
- ट्रेन संख्या 20495: जोधपुर-हडपसर एक्सप्रेस, हर दिन 22:00 बजे जोधपुर से प्रस्थान, अगले दिन 17:10 बजे पुणे आगमन।
ठहराव: पुणे, चिंचवाड़, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ सहित 20 से अधिक स्टेशन।
कोच संरचना: दो एसी-2 टियर, तीन एसी-3 टियर, दो एसी-3 टियर इकॉनमी, सात स्लीपर, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी, एक गार्ड ब्रेक वैन और एक जेनरेटर कोच।
बुकिंग शुरू: ट्रेन संख्या 20496 के लिए आरक्षण 5 मई से सभी आरक्षण केंद्रों और IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध।
नासिक महाकुंभ की तैयारी का भी जिक्र
अपने संबोधन में रेल मंत्री ने आगामी नासिक महाकुंभ की तैयारियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज की तर्ज पर नासिक, उज्जैन और राजमुंद्री में भी महाकुंभ की योजनाएं तेज़ी से चल रही हैं। रेलवे की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी यात्राओं में कोई व्यवधान न आए।
पुणे को मिलेगा नया जंक्शन अवतार
मंत्री ने जानकारी दी कि पुणे जंक्शन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। “पुणे की रेल संरचना को पूरी तरह डी-कंजेस्ट करने की योजना तैयार है, जिसमें हडपसर, खड़की, शिवाजीनगर, अलांदी, उरुली और पुणे जंक्शन को शामिल किया गया है,” उन्होंने कहा। स्टेशन पर चार नए प्लेटफॉर्म, आधुनिक प्रवेश-निकासी व्यवस्था और डिजिटल नियंत्रण प्रणाली की व्यवस्था होगी।
इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय सहकारिता मंत्री मुरलीधर मोहोल, सांसद मेधा कुलकर्णी और विधायक सुनील कांबले पुणे स्टेशन पर मौजूद रहे, वहीं जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सांसद राजेंद्र गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
— रिपोर्ट: विशेष संवाददाता, TWM News