आजाद मैदान में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सितारों और राजनीतिक हस्तियों का लगा जमावड़ा
मुंबई
महाराष्ट्र के राजनीतिक मंच पर एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, यह उनकी तीसरी पारी है। उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
आजाद मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा जैसे केंद्रीय नेताओं के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
राजनीति और बॉलीवुड का संगम
शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ राजनीतिक हस्तियां ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे सितारों ने समारोह की शान बढ़ाई।
उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
जनसमर्थन का अहसास
करीब 40,000 की भीड़ से भरे आजाद मैदान में फडणवीस ने अपनी नई जिम्मेदारियों की शुरुआत की। शपथ ग्रहण से पहले उनकी मां ने उनके माथे पर तिलक लगाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “मां के आशीर्वाद के साथ एक नए सफर की शुरुआत।”
गठबंधन की मजबूती
भाजपा-शिवसेना-एनसीपी के महा-गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के साथ सरकार बनाई है। फडणवीस ने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास और सुशासन पर केंद्रित रहेगी।