भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की जयंती पर मालदा मंडल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया नमन
15 अप्रैल। संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती अनुपा घोष, मुख्य परियोजना प्रबंधक (जीएसयू) श्री आर. वी. नागराले सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं एससी/एसटी संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम श्री मनीष कुमार गुप्ता ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि सामाजिक समानता, न्याय और अधिकारों के सजग प्रहरी भी थे। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का विचारशील और संघर्षशील जीवन आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है।
सभा के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।