मुंबई

मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल का 2024 संस्करण 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है। यह छह दिवसीय फिल्म महोत्सव सिनेमा, समुदाय, रचनात्मकता और संस्कृति का वैश्विक उत्सव माना जाता है। इस दौरान 50 से अधिक भाषाओं में 110 से ज्यादा फीचर और नॉन-फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दुनियाभर के विभिन्न शैलियों और विधाओं से होंगी।

मामी के अंतरिम फेस्टिवल निदेशक, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने फेस्टिवल के लिए इसके साझेदारों और प्रायोजकों के समर्थन को अहम बताते हुए कहा कि मामी एक स्वतंत्र चैरिटेबल संगठन है और हर संस्करण की सफलता इस पर निर्भर करती है कि हमें सालभर में कितना समर्थन मिलता है। “हम उन सभी साझेदारों के आभारी हैं जिन्होंने इस संक्रमण वर्ष में हमारे साथ खड़े रहकर 2024 के संस्करण में स्वतंत्र और वैश्विक सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित किया,” डूंगरपुर ने अपने बयान में कहा।

फेस्टिवल के मुख्य आकर्षण
इस भव्य महोत्सव में फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में प्रस्तुत किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं साउथ एशिया प्रतियोगिता, फोकस साउथ एशिया (गैर-प्रतियोगिता), वर्ल्ड सिनेमा, ट्रिब्यूट्स, रिस्टोर्ड क्लासिक्स, गाला प्रीमियर, मास्टरक्लास, डाइमेंशन्स मुंबई और रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल के फेस्टिवल में 20 से अधिक वर्ल्ड प्रीमियर, 25 से ज्यादा एशियाई प्रीमियर और 35 से अधिक दक्षिण एशियाई प्रीमियर शामिल होंगे।

सिनेमा का महाकुंभ
मामी फिल्म फेस्टिवल का यह संस्करण सिने प्रेमियों के लिए वैश्विक और स्वतंत्र सिनेमा का सबसे शानदार मंच साबित होने जा रहा है। इसमें शामिल फिल्में न केवल सिनेमा की विविधता को प्रस्तुत करेंगी बल्कि दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को एक अनोखा अनुभव भी प्रदान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *