मनीष कुमार गुप्ता (DRM, मालदा)
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रेल ट्रैक डूबे, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
मुंगेर
गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण मुंगेर-भागलपुर के बीच रेल और सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी बहने से अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि रतनपुर-बरियारपुर और जमालपुर-भागलपुर खंड के बीच बाढ़ के कारण रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है। हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 21 सितंबर 2024 की रात 11:45 बजे से सभी यात्री और मालगाड़ियों का संचालन इस मार्ग पर निलंबित कर दिया गया है।
ट्रेनें डायवर्ट, कुछ रद्द
रेलवे ने कई ट्रेनों को अन्य मार्गों से चलाने का निर्णय लिया है। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, आनंद विहार-गुवाहाटी एक्सप्रेस, और विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख ट्रेनें अब डायवर्ट रूट से चलेंगी। वहीं, जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी और पटना-दुमका एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं।
ट्रेनों के रूट में बदलाव की सूची:
1. आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस को मुंगेर-कटिहार मार्ग से डायवर्ट किया गया।
2. विक्रमशिला एक्सप्रेस को जसीडीह-बांका के रास्ते चलाया जा रहा है।
3. पटना-मालदा एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर होते हुए कटिहार जाएगी।
4. राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी।
कैंसिल की गई ट्रेनें:
जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (22.09.24)
पटना-दुमका एक्सप्रेस (22.09.24)
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी (22.09.24)
यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है, ताकि स्थिति सामान्य होने तक यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सके।
बाढ़ का असर जारी, यात्री परेशान
गंगा नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ने से मुंगेर और भागलपुर के बीच सड़क मार्ग भी बंद हो गया है। दोनों जिलों के बीच संपर्क टूटने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर बह रहा है, जिससे मरम्मत कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट के माध्यम से लें।