जमालपुर
स्थानीय नगर के श्री श्री 108 महामाया शक्तिधाम मंदिर प्रांगण में दशमी के पावन अवसर पर भव्य भाव जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इलाहाबाद और उज्जैन से आए कलाकारों और स्थानीय भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें एमएलसी लालमोहन गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, थाना अध्यक्ष और नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मंच का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयशंकर शर्मा, मंत्री गिरधर संघई और सुजीत संघई सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
गणेश वंदना से शुरू हुए इस भक्ति महोत्सव में अंकिता शर्मा, शिवम शर्मा, हर्ष शर्मा, विक्की शर्मा और अभिजीत आनंद ने अपनी सुमधुर आवाज़ों में माता के भजन प्रस्तुत किए। ‘चलो बुलावा आया है’, ‘कालो की काल महाकाली’ और ‘हाथों में लग जाए ताला’ जैसे भजनों ने भक्तों को भक्ति की गहराइयों में डुबो दिया।
मंदिर प्रांगण में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखी गई थी, जिसे थाना अध्यक्ष और उनके सहकर्मियों ने बखूबी संभाला। कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा मंदिर समिति, श्री रानी सती मंदिर समिति और मारवाड़ी धर्मशाला प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। भाव जागरण की समाप्ति पर भक्तों ने माता की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया।