मिल रोड पर जलजमाव से बड़ा हादसा टला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष संतोष कुमार ने नगर परिषद से की तत्काल कार्रवाई की मांग
खगड़िया। बीते 18 अप्रैल की रात हुई भारी बारिश के बाद खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विशेष रूप से मिल रोड क्षेत्र झील में तब्दील हो गया, जहां जलजमाव के चलते एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। स्थानीय नागरिकों की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत एक निजी क्लिनिक भेजकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
घटना के बाद नगर परिषद की लचर जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नगर अध्यक्ष संतोष कुमार ने नगर परिषद सभापति महोदया से अविलंब शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और मिल रोड में नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
भाजयुमो नगर अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि यदि शीघ्र उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहेगी। उन्होंने यह भी चेताया कि जलजमाव से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडराने लगता है।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। राजद नगर उपाध्यक्ष नंदू केडिया, राजद व्यवसाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंभू पोद्दार, भीम तुलस्यान, राजेश गुप्ता, अंकुर शर्मा, शुभम शर्मा और रंजन साहनी समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर पीड़ित को सहायता प्रदान की।
स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद से अपील की है कि बरसात से पहले पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और नाले के अधूरे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि नागरिकों को असुविधा से बचाया जा सके।