ट्रंप ने मोदी की नीतियों की तारीफ की
अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर जताई उम्मीद
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “बहुत ही स्मार्ट व्यक्ति” और “महान मित्र” बताया। ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर भी उम्मीद जताई कि यह सौदा दोनों देशों के लिए लाभकारी साबित होगा।
ट्रंप ने न्यू जर्सी में एलीना हब्बा के अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। वह हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा अच्छे मित्र रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में से एक है, लेकिन वे बहुत होशियार हैं। मोदी एक बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे महान मित्र भी। हमारी बातचीत बेहद सकारात्मक रही और मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे।”
ट्रंप के इस बयान से पहले पीएम मोदी ने भी उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की थी। मोदी ने एक पॉडकास्ट में अमेरिका में एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत के दौरान ट्रंप की विनम्रता और साहस की प्रशंसा की थी। उन्होंने 2019 में ह्यूस्टन में हुए “हाउडी मोदी” कार्यक्रम को याद करते हुए कहा था, “उस कार्यक्रम में ट्रंप मेरे साथ थे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। अमेरिका में किसी राजनीतिक रैली में इतनी बड़ी भीड़ देखना असाधारण था। ट्रंप ने उस दौरान दर्शकों के बीच बैठकर मेरी पूरी स्पीच सुनी। एक अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐसा विनम्र रवैया दुर्लभ है।”
व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत
ट्रंप के बयान ऐसे समय में आए हैं जब अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर बातचीत चल रही है। इस समझौते का पहला चरण 2025 के पतझड़ तक पूरा होने की उम्मीद है। इससे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलने की संभावना है।
अमेरिका में वाहन आयात पर 25% शुल्क
इस बीच, ट्रंप ने एक अहम नीति की घोषणा करते हुए अमेरिका में आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो 2 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा। इस फैसले का असर अमेरिकी ब्रांड के उन वाहनों पर भी पड़ेगा, जो विदेशों में असेंबल किए जाते हैं।
ट्रंप ने भारत को पहले भी उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में गिना था। उन्होंने भारत पर “100 प्रतिशत से ज्यादा” ऑटो आयात शुल्क लगाने का आरोप लगाते हुए इसे “व्यापार के लिए कठिन स्थान” बताया था। फरवरी में उन्होंने घोषणा की थी कि अमेरिका उन देशों पर “पारस्परिक शुल्क” लगाएगा, जो अमेरिकी सामानों पर अधिक टैक्स लगाते हैं। ट्रंप ने कहा था, “वे हम पर जितना शुल्क लगाते हैं, हम भी उतना ही लगाएँगे। यह न्यायसंगत होगा।”
ट्रंप के इस बयान को आगामी व्यापार वार्ता के संदर्भ में अहम माना जा रहा है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों पर इसका व्यापक असर पड़ सकता है।