माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल खगड़िया का भव्य शुभारंभ, शिक्षा के नए युग की शुरुआत
खगड़िया, : शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल का खगड़िया में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में सांसद राजेश वर्मा, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, बीएयू सबौर के कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह, खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और ज़ी लर्न के ऑल इंडिया एकेडमिक हेड भूषण कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शुभारंभ समारोह में स्कूल के निदेशक संजय खडेलिया ने कहा, “माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल खगड़िया शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।” उन्होंने बताया कि स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेंटिलेटेड कक्षाएं, सुसज्जित प्रयोगशालाएं, विशाल पुस्तकालय और विभिन्न खेल मैदान मौजूद हैं। खास बात यह रही कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्कूल में रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी की ओर से विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जहां अनुभवी कोच विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे।
विद्यालय के निदेशक प्रवीण सिन्हा ने इस मौके पर कहा, “आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल खगड़िया, न केवल इस जिले बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा का नया मानदंड स्थापित करेगा।” उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल ने कहा, “माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल इस क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। यह संस्थान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।” वहीं, सांसद राजेश वर्मा ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल खगड़िया के बच्चों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।”
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गायन और नाट्य कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहा। इसके बाद मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। स्कूल प्रबंधन ने विश्वास जताया कि संस्थान क्षेत्र के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।