माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल खगड़िया में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
आधुनिक शिक्षण तकनीकों और समावेशी शिक्षा पर हुई गहन चर्चा, डॉ. भूषण कुमार ने दिए मार्गदर्शन
खगड़िया, 5 मई।
माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में 4 और 5 मई को शिक्षकों के लिए एक दो दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अध्यापकों को नई शिक्षण विधियों, कक्षा प्रबंधन कौशल और विषयगत दक्षताओं से सशक्त बनाना था, ताकि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सके।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के सभी शिक्षकगण शामिल हुए। प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व जाने-माने शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. भूषण कुमार ने किया, जिन्होंने शिक्षकों को नवाचार से भरपूर शिक्षण रणनीतियों और समावेशी शिक्षा के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया।
प्रशिक्षण के मुख्य विषयों में शामिल रहे—
- नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियाँ
- समावेशी शिक्षा के प्रभावी प्रयोग
- कक्षा में प्रौद्योगिकी का समन्वय
- छात्र सशक्तिकरण एवं प्रेरणा तकनीक
- सतत व्यावसायिक विकास के उपाय
विद्यालय की प्राचार्या रीतू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, “शिक्षकों का निरंतर विकास ही हमारे विद्यालय की गुणवत्ता का आधार है। यह प्रशिक्षण हमारे उसी प्रयास का हिस्सा है, जिसमें हम उन्हें नवीनतम शैक्षणिक उपकरण और रणनीतियाँ प्रदान कर रहे हैं।”
सत्रों के दौरान शिक्षकों ने समूह चर्चाओं, वर्कशॉप और प्रायोगिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई। शिक्षकों को अपने अनुभव साझा करने और शिक्षा में आ रही चुनौतियों पर सामूहिक समाधान खोजने का अवसर मिला, जिससे आपसी सहयोग और सामूहिक विकास की भावना मजबूत हुई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो उनके समर्पण और शैक्षिक श्रेष्ठता की दिशा में निरंतर प्रयासों को मान्यता देते हैं।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षक समुदाय निरंतर अद्यतन रहे और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती रहे।
माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया की टीम में मुख्य प्रबंधन पदों पर ये सदस्य कार्यरत हैं —
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय खंडेलिया हैं। प्रिंसिपल के रूप में रितु श्रीवास्तव छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। रीजनल मैनेजर की जिम्मेदारी मोहम्मद शारिक संभाल रहे हैं। प्रशासनिक कार्यों का संचालन साक्षी कर रही हैं, जबकि स्वागत डेस्क पर मोनी भगत अपनी सेवाएं दे रही हैं। मीडिया से जुड़ी सभी गतिविधियों के प्रभारी संतोष कुमार हैं।
– संवाददाता