मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल
पूरक रिजल्ट की मांग को लेकर उग्र हुआ आंदोलन, तेजस्वी ने की निंदा
पटना। शिक्षक बहाली परीक्षा (TRE-3) के पूरक रिजल्ट की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी के उच्च सुरक्षा क्षेत्र 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के समीप प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
प्रदर्शनकारी लंबे समय से गर्दनीबाग धरना स्थल पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्र हो गए। हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ नारेबाजी कर रहे युवाओं को पुलिस ने पहले हटने को कहा।
सचिवालय-1 की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अनु कुमारी ने प्रदर्शनकारियों से क्षेत्र खाली करने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है।
प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थी कृति दत्ता ने बताया कि वे बीते चार महीने से धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट को लेकर बीपीएससी को पत्र भेजने की बात कही थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जब युवा न्याय की मांग करते हैं तो उनके आंदोलन को लाठी से कुचला जाता है। यह एनडीए सरकारों की आदत बन गई है। यह सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है, और युवाओं पर लाठियां बरसाती है। राज्य की जनता को अब एकजुट होकर बदलाव लाना होगा।”
गौरतलब है कि मार्च 2024 में BPSC द्वारा TRE-3 परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 87,774 पदों पर बहाली की घोषणा हुई थी। अब तक लगभग 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, जबकि शेष को लेकर पूरक रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी।
घटना के बाद से पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
(TWM न्यूज ब्यूरो, पटना)