हिन्दी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने जमालपुर मुख्य कारखाना प्रबंधक से मुलाकात की
मुंगेर: गुरुवार को “केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद” के पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने जमालपुर रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विनय प्रसाद वर्णवाल से मुलाकात किया।
हिन्दी परिषद की ओर से मुख्य कारखाना प्रबंधक को कृष्णा नन्द भगत ने अंगवस्त्र और हरे राम महाराज ने पुष्प-गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री वी.के. वर्णवाल को राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य भानु प्रताप पाठक ने केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद की पत्रिका “विज्ञान गंगा” और “हिन्दी परिचय” तथा अवजीत कुमार ने पुस्तक ” संघ की राजभाषा” भेंट किया।
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मनीष आनंद ने जमालपुर रेल इंजन कारखाना पर आधारित एवं समाचारपत्र “छपते छपते” में प्रकाशित लेखों के संग्रह को भेंट किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्य कारखाना प्रबंधक से राजभाषा से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
वहीं मुख्य कारखाना प्रबंधक ने राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दी परिषद की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया साथ ही हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।