मुंगेर

मुंगेर में स्कूली छात्रा से रास्ते मे छेड़खानी व मारपीट करने का मामला सामने आया है, वहीं घटना के बाद पीड़ित छात्रा के परिजन द्वारा थाने में आवेदन देने के बाद मामले को रफा दफा करने के लिए छात्रा के पिता पर दबाव दिया जा रहा है।

यह पूरी घटना मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव का है।जहाँ पीड़िता के पिता ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनचले युवकों को ले देके छोड़ने का आरोप लगाया गया है।वहीं मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध के बाद दुबारा एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।

जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में स्कूली छात्रा के साथ दो मनचले युवकों ने छेड़खानी एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं इस घटना के दौरान मनचले युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।लेकिन सफियासराय पुलिस के द्वारा ले देके मामला को रफा दफा किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस के प्रति दिखने लगा है।

घटना के बारे में छात्रा के पिता मजदूर जितेंद्र मंडल ने बताया कि गौरीपुर गंगटी तालाब समीप रहने वाले दो मनचले एवं अपराधी किस्म के दो युवक द्वारा बार-बार मेरी बेटी के साथ स्कूल आने जाने के दौरान छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

सोमवार को मेरी पुत्री स्कूल से घर आ रही थी,तो रास्ते में दोनों मनचले युवक ने पुत्री को रोक कर छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती करने लगा।बेटी ने विरोध किया तो दोनों युवक ने मिलकर मारपीट करने लगा।

शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तो किसी तरह इस बात की जानकारी मुझे मिली और घटनास्थल पर पहुंचा तो दोनों मनचले युवक मेरे साथ भी गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया।

इसकी जानकारी सफियासराय थाना पुलिस को मोबाइल पर दी तो मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों मनचले को पकड़कर अपने साथ ले गई पर रास्ते में ही दोनों मनचले को पुलिस ने लेनदेन कर छोड़ दिया।

मनचले युवक को छोड़ने की जानकारी हम लोगों को हुई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर हम लोगों ने थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से जब यह बात पूछा कि दोनों मनचले को क्यों छोड़ा गया।इस बात पर सफियासराय थाना पुलिस हम लोगों के साथ गलत व्यवहार करने लगा।

आखिरकार हम लोगों ने जब एसपी साहब से शिकायत करने के लिए मुंगेर जाने लगे तो यह देखकर थानाध्यक्ष ने दोनों मनचले को दोबारा पकड़ने को लेकर उनके गांव पहुंचे।

गांव में पुलिस को दोबारा देख कर एक मनचले तो फरार हो गया, लेकिन दूसरा पकड़ा गया।इधर छेड़खानी की घटना को लेकर मजदूर पिता ने थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत करवाने के बाद सफियासराय थाना पुलिस सहित गांव के मुखिया के द्वारा केश नहीं करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।

बताते चलें कि गौरीपुर गंगटी तालाब समीप अपराधी तत्व एवं मनचले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जो हमेशा किसी न किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रहता है।

इधर घटना को लेकर सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि छेड़खानी मामले को लेकर दिए गए आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, वहीं दूसरा युवक पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया।जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *