Jamalpur/ Munger

जमालपुर कारखाना पसिर में स्थित नवीनीकृत भवन का समारोपूर्वक उद्धाटन, भवन सुपुर्द

रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अहाते कारखाना गेट एक स्थित ईस्टर्न रेलवे इंप्लाइज कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा जमालपुर का नवीनीकृत भवन का उद्घाटन सोमवार को समारोहपूर्वक किया गया।

समारोह की अध्यक्षता बैंक के निदेशक केडी यादव ने की। उद्घाटनकर्ता मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय थे। उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाना के कर्मचारियों को सुविधाएं देने में ईआर रेलवे इम्लाइज कॉपेरेटिव बैंक सबसे आगे है।इसका लाभ कर्मचारियों को उठाना चाहिए। उन्होंन कहा कि यहां बैंक से कर्ज लेने में करीब एक प्रतिशत की छूट देती है।

वहीं आरडी और फिक्ड में भी एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दी जाती है। ऐसी सुविधाएं को कारखानाकर्मियों को बेशक उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक कारखाना के आहते हैं, इसलिए सुरक्षित और विश्वनीय है। केडी यादव ने कहा कि शाखा में जमालपुर कारखाना एवं मालदा डिवीजन के लगभग 13427 शेयर होल्डर हैं।ईस्टर्न रेलवे इंप्लाइज कोऑपरेटिव बैंक का हेड क्वार्टर कोलकाता में स्थित है, जो लगभग 111 वर्षों से रेल कर्मचारियों के लिए एवं रेल कर्मचारियों के द्वारा संचालित है।

उन्होंनें कहा कि बैंक में रेल कर्मचारी के साथ-साथ रेल अधिकारी भी शेयर होल्डर हैं।बैंक की आठ शाखाएं कार्यरत है। इसमें मुख्यता: फेयरली प्लेस कोलकाता,हावड़ा,लिलुआ, आसनसोल, धनबाद, दानापुर, मुगलसराय और जमालपुर में है।

मौके पर विजय कृष्ण राय,आरएस चित्रा, गौतम कुमार,काली शंकर बंधोपाध्याय, मो. बहाउद्दीन, तापस नंदी, संजय कुमार, अपूर्व सेन सीईओ, अनिर्वाण राय शाखा प्रबंधक, संतोष कुमार अमन, केडी यादव, कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर सहित अन्य उपस्थित थे।

गौरतलब है कि कारखाना का कैशियर भवन को ही नवीनीकृत भवन निर्माण कर बैंक अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है। हालांकि इसमें बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों की कठिन परिश्रम थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *