मुंगेर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तत्वाधान में जमालपुर के निर्मल हेरिटेज में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के मुंगेर जिला संयोजक प्रमोद पासवान ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर जिला प्रभारी रवि शंकर सिंह ‘अशोक’,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ सिट्टू मोदी,जमालपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव दुर्गेश सिंह,वरिष्ठ लोजपा नेता विनय कुमार गुड्डू उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत लोजपा के संस्थापक,भारत के दूसरे अंबेडकर स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे मेघावी छात्रों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया।जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मेघावी छात्रों के साथ हमारे युवा हृदय सम्राट चिराग पासवान के जन्मोत्सव पर केक काटकर सभी कार्यकर्ता गण को केक खिलाकर जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर लोजपा रामविलास के संगठन का विस्तार करते हुए जमालपुर के लोजपा नगर अध्यक्ष के पद पर समाजसेवी,जमालपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रत्याशी पति मनीष कुमार मंडल को बनाया गया।जिसके बाद मनीष कुमार मंडल ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका मैं कृत संकल्पित होकर निर्वहन करुंगा और पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा,साथ ही मनीष कुमार मंडल ने कार्यक्रम में आए पार्टी के पदाधिकारी गण और उपस्थित सभी कार्यकर्ता गण को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इसके साथ-साथ जिला महासचिव के रूप में समाजसेवी राजेश साह,जिला सचिव शशि कुमार,अंशु सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोजपा रामविलास कि सदस्यता ग्रहण की।मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे नेता युवा हृदय सम्राट आज पूरे देश एवं दुनिया में अपने पहचान को लहरा कर बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे नेता अपने “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” के विजन को पूरे बिहार के कोने-कोने में फैलाकर एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देने का काम किए हैं।
मौके पर युवा जिला अध्यक्ष रंजीत पासवान,संसदीय बोर्ड के जिला अध्यक्ष पवन कुमार,एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभय रजक,प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ के गायत्री देवी,पंचायत राज्य के जिला अध्यक्ष देवव्रत पासवान,नगर महासचिव मनीष कुमार,समृत पासवान,संतोष पासवान,राम मिलन कुमार,धरहरा प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,धरहरा पंचायत अध्यक्ष मनीष झा,विकास कुमार,परमानंद पासवान,रवि कुमार रवि,तारापुर से उदय पासवान,मैनेजर पासवान,ललन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।