खेलों इंडिया मिनी खो- खो स्मॉल सेंटर में प्रशिक्षण हेतु सैकड़ों खिलाड़ियों ने सेलेक्शन ट्रायल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बालक एवं बालिका खो-खो खिलाड़ियों को फ्री प्रशिक्षण इस सेंटर में दिया जाएगा।

प्रतिभाशाली खो-खो खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा।

मुंगेर: भारतीय पारंपरिक खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर में खुलने जा रहे खेलों इंडिया मिनी खो-खो स्मॉल सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मुंगेर के प्रतिभाशाली बालक एवं बालिका खो- खो खिलाड़ियों का आज पोलो ग्राउंड मुंगेर के प्रांगण में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया।जिसमें कि विभिन्न प्रखंडों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के लगभग पौने दो सौं बालक एवं बालिका सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।इसकी जानकारी मुंगेर जिला खेल पदाधिकारी चंदन कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि खो-खो खेल के प्रतिभा शाली खिलाड़ी को निखारने के लिए एवं उनको स्किल ट्रेनिंग,फ्री प्रशिक्षण देने के लिए पूरे बिहार में दो खेलों इंडिया मिनी खो-खो सेंटर खुलने जा रहा है,जिसमें की एक मुंगेर भी शामिल है।

खिलाड़ियों की काफी रुचि एवं सहभागिता को देखते हुए अच्छे एवं कुशल खिलाड़ियों के चयन हेतु खेलों इंडिया मिनी खो- खो स्मॉल सेंटर कोच सीमा कुमारी,एनआईओएस कोच धर्मेन्द्र कुमार,स्पोर्ट्स टीचर आशीष किशोर,मुंगेर जिला खो-खो संघ सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह,सीनियर नेशनल खो-खो खिलाड़ी सह बिहार स्टेट महिला खो-खो टीम की कैप्टन आयशा भारती,शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक नवनीत कुमार शर्मा आदि के द्वारा इस सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों की फिटनेस,खो-खो स्किल्स की की जांच की गई।इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित बालक एवं बालिका खो-खो खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम मुंगेर स्थित खेलों इंडिया मिनी खो- खो स्मॉल सेंटर में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *