काली पूजा दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

मुंगेर।दीपावली,काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने की।वहीं बैठक में सबसे पहले वहां पर मौजूद बुद्धिजीवियों द्वारा दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिए।

वहीं बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने काली पूजा एवं छठ पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर एक बार फिर शहर के बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि से सहयोग की अपील किया।थानाध्यक्ष डीजे संचालकों एवं और असामाजिक तत्वों को सावधान करते हुए कहा कि पर्व की पवित्रता पर अगर कोई ठेस पहुंचती है तो पुलिस उसे कानून के भाषा में जवाब देगी।

वही लोक आस्था का पर्व छठ को खतरनाक घाट पर नहीं मानने की अपील किये।खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था प्रशासन के तरफ से की जाएगी।इसके अलावा पर त्यौहार को लेकर जो सहयोग पुलिस प्रशासन से जनता जनप्रतिनिधि को चाहिए वह निश्चित रूप से मिलेगा।बैठक में वार्ड पार्षद पंकु पासवान, विनय यादव, राजीव नायक,सनम कुमार,सिंटू गुप्ता,सुधांशु,बमबम सहित कई मौजूद थे।

मारपीट मामले में प्राथमिक की दर्ज।

जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के बड़ी केशोपुर बस्ती में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में आदर्श थाना जमालपुर में गंभीर रूप से घायल रविंद्र शर्मा ने राहुल पासवान सहित तीन लोगों पर प्राथमिक की दर्ज करवाई है। इधर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर नामजद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *