दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जमालपुर पहुँचे डायोशिस ऑफ पटना के विशप चेयरमैन
मुंगेर: पटना डायोशिस के वर्तमान विशप चेयरमैन आर०टी रेव्ड फ्रांसिस हसदा के साथ सीएमएस स्कूल,भगालपुर के प्राचार्या परर्वान सिंह ने मुंगेर जिला और जमालपुर प्रखंड में 24 एवं 25 फरवरी को दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में पहुँचे।इस दौरान सबसे पहले महिला समिति की ओर से नीलमणि,रानी,नेहा,मनीषा,मधु,गुड़िया,उषा,श्रीमती नसकर ने गीतों की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान वर्तमान विशप पटना डायोशिस के ईस्ट कॉलोनी स्थित संत मेरी चर्च,सेंट्रल स्कूल के निकट पादरी निवास,चैपलन बंगलो और जमालपुर डीजल शेड रोड में स्थित सिमेट्री का निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया की इतने पुराने धरोहर को बचाए रखें और सेवा की कार्य को पूरा करें।वहीं चैपलन बंगलो में रह रहे वर्तमान पादरी ने अपने डायोशिस के विशप की सारी जानकारियां दी।
वहीं दूसरे दिन के निरीक्षण में मुंगेर रोड स्थित संत पॉल चर्च में पटना डायोशिस के विशप की अगुवाई में आराधना,प्रार्थना सभा आयोजित की गई।जिसमें चर्च के सभी सदस्यों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया,साथ ही युथ की ओर से अगुवाई करते हुए ग्लॉसी मिंज विशप का स्वागत किया गया।
विशप द्वारा संत पॉल चर्च कैम्पस का निरीक्षण किया गया और आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस परिसर में समाज के हर क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षक संस्थान (स्कूल) खोला जाएगा।क्योंकि यह स्थान प्रार्थना का जगह है।साथ ही पास में सुरक्षा के लिहाज से आदर्श थाना भी मौजूद है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का वातावरण शिक्षा और सुरक्षा को लेकर अनुकूल है।इस कारण यहां आईसीएसई बोर्ड के संत पॉल स्कूल का संचालन किया जा सकता है।इसके पूर्व उन्होंने चर्च में उपस्थित सदस्यों से प्रार्थना करने को कहा ताकि इस जगह पर ईश्वर अपना अनुग्रह प्रदान कर सके।
इसके बाद विशप क्रांशिस हसदा के साथ सभी ने चर्च के पादरी से मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया।
पटना डायोशिस के विशप,जमालपुर डायोशेसन के साथ अल्पसंख्यक बालिका प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।यह विद्यालय जमालपुर में चर्च संस्थान के द्वारा वर्ष 1936 में स्थापित किया गया था।और इस विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका और सहायक शिक्षिका द्वारा विशप फ्रांसिस हसदा का स्वागत किया।यह विद्यालय अब मिशन स्कूल के नाम से जाना जाता है।इस स्कूल के नवीकरण कार्य चल रहा है।जल्द ही शिक्षा के स्तर को उच्च किया जाएगा।साथ ही स्कूल में शिक्षकों की कमी भी दूर की जाएगी।
मुंगेर स्तिथ किला परिसर में संत जॉन सीएनआई चर्च ऑफ नार्थ इंडिया द्वारा स्थापित चर्च का निरीक्षण किया।
मुंगेर के चौरंबा चक्षुदान के निकट अल्पसंख्यक ईसाई कब्रिस्तान (ग्रेवयार्ड) का भी निरीक्षण किया।इस दौरान कब्रिस्तान के पार्किंग क्षेत्र को अतिक्रमण कर रखे जाने से नाराज दिखे।वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।
दो दिवसीय निरीक्षण के बाद आशा हैं कि जमालपुर शहरवासियों के बच्चों को भविष्य में आईसीएसई बोर्ड का पहला शिक्षण संस्थान (स्कूल) मिल जाएगा।
इस दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीएनआई,पटना डायोशिस संत पॉल चर्च,जमालपुर के फ्रांसिस हसदा विशप,चर्च के सचिव दीपक वाल्टर ने मुख्य भूमिका निभाई।