मुंगेर: जिला संतमत सत्संग का 49वाँ अधिवेशन काजीचक रतनपुर में आगामी 2 मार्च से होने वाले सत्संग अधिवेशन में करीब 50 हज़ार सत्संगी शामिल होंगे। वहीं रतनपुर के काजीचक में होने वाले इस सत्संग अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।वहीं इस अधिवेशन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।सत्संगियों के लिए भोजन व भंडारा सहित ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
मुंगेर जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय 49वाँ वार्षिक अधिवेशन काजीचक रतनपुर में 2 मार्च शनिवार एवं 3 मार्च रविवार को आयोजित किया जाएगा।जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है और श्रद्धालुओं का पहुँचना भी शुरू हो चुका है।उक्त अधिवेशन में मुंगेर जिला के अलावा अन्य आसपास के जिलों से लगभग 50 हज़ार सत्संगियों के शामिल होने के मध्य नजर व्यापक तैयारी की गई है।
विशाल मंच एवं पंडाल का निर्माण कराया गया है तथा जगह-जगह कई स्वागत द्वार बनाए गए हैं।श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है।
अधिवेशन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक नित्यानंद बाबा एवं अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त अधिवेशन में सत्संग,प्रवचन,भजन,स्तुति, प्रार्थना,गुरु पाठ,गुरु कीर्तन इत्यादि का कई आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे।
प्रवचन के कार्यक्रम में कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम से संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी के अलावे दर्जनों वरिष्ठ साधु संतों का प्रवचन होगा।जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।मौके पर नित्यानंद बाबा,प्रमोद कुमार शर्मा,आशीष कुमार अधिवक्ता,सदानंदतुरी,दीप नारायण यादव,राजन कुमार चौरसिया,देव यादव,महेंद्र प्रसाद सिंह,भाई मनोज कुमार,लक्ष्मी नारायण यादव,भूतेष ठाकुर,गुणानंद बाबा,रंजीत बाबा,राम बहादुर यादव,सीताराम पासवान,प्रमोद कुमार शाह,धीरेंद्र शर्मा,राजेंद्र चौधरी,लखन लाल पासवान,अरविंद शर्मा,सुरेश प्रसाद शर्मा,बुलबुल यादव,राजन चौरसिया सहित कई सत्संगी व्यस्त दिखे।