मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिले वार्ड आयुक्त
मामला लखीसराय में हुए सड़क दुर्घटना में हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि का
मुंगेर: बीते 21 फरवरी को लखीसराय में हुए सड़क दुर्घटना के हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि की अविलंब भुगतान को लेकर जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 के वार्ड आयुक्त रूपेश कुमार छोटू ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मिल 15 दिनों के अंदर मुआवजा राशि देने के आश्वासन की याद दिलाई।
वहीं रूपेश कुमार छोटू ने अपने दिए ज्ञापन में कहा हैं कि सड़क हादसे के हृदय विदारक घटना के बाद बाद प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सभी ने शोक संवेदना व्यक्त किया एवं जिला प्रशासन ने भी 15 दिनों के अंदर मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुआवजा राशि भुगतान करने की घोषणा की थी,लेकिन लगभग 25 से 26 दिन बीत जाने के बाद भी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया हैं।
उस पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मोबाइल पर ही अधिकारियों से बात कर अविलंब मुआवजा राशि के भुगतान की बात कही हैं।