मुंगेर में भगवान की मूर्तियों को खंडित करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,चढ़ावा की राशि में हिस्सा नही मिलने से था नाराज
मुंगेर: जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर काली पहाड़ पर स्तिथ राधा-कृष्ण,बलराम,राम,सीता भगवान की प्रतिमाओं को खंडित करने के मामले का मुंगेर पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।मामले को मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है।
मुंगेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते शुक्रवार को नयारामनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जमालपुर काली पहाड़ पर स्तिथ मंदिर में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा भगवान की कुछ मूर्तियाँ को खंडित कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा सशस्त्र बल के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो मंदिर में कुछ प्रतिमा खंडित अवस्था में थी।
वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के दौलतपुर कॉलोनी निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र और वादी राजेश रमन के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 53/24, धारा 461/295/427 भादवी के अंतर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
घटना के उद्भेदन एवं कांड ने संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मुंगेर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नयारामनगर के साथ जिला आसूचना इकाई की एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अग्रतर करवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी आधार पर घटना में संलिप्त सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी आनंद मंडल के पुत्र अपराधकर्मी उमेश मंडल उर्फ भूतनाथ को हिरासत में लिया गया।
एसपी ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में पकड़ाए उमेश मंडल उर्फ भूतनाथ ने बताया कि मैं काफी समय से मंदिर में ही रहता था।कुछ दिन पूर्व ही मुझसे मंदिर की चाभियां ले ली गई।जबकि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा,अर्चना के अवसर पर चढ़ाये जाने वाले राशि मे भी मुझे मंदिर के सदस्यों द्वारा कुछ नही दिया जाता है।इससे मेरे मन मे आक्रोश बढ़ गया।
इसी आक्रोश में मैंने 14 और 15 मार्च की रात्रि में नशा का सेवन कर कुल्हाड़ी से मंदिर में रखे प्रतिमाओं को खंडित कर दिया।वहीं उनसे बताया कि उसे चमकी की बीमारी है,चमकी आने की स्तिथि में मेरी सूझ बूझ समाप्त हो जाती हैं।