पुरुस्कृत रंगकर्मी रितु कुमारी से रंगमंच कलाकारों को हैं काफ़ी उम्मीदें : हीरो राजन कुमार
मुंगेर: रंगकर्मी रितु कुमारी मूलरूप से मुंगेर की रहने वाली हैं। साधारण सी दिखने वाली लड़की रंगमंच से बेहद लगाव रखती है। इस युवा अभिनेत्री को आज से चार साल पहले बफ्टा ने भांप लिया था। लगातार वर्कशॉप और रिहर्सल के माध्यम से रितु कुमारी को प्रशिक्षित किया गया। इसका परिणाम इस रूप में सामने आया कि अभी बरेली में हुए नाट्य उत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिला है। जो मुंगेर वासियों और बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है।
हीरो राजन कुमार ने कहा कि मुंगेर के साधारण से परिवार की बेटी आज बुलंदियों को छू रही है और नए आसमान की तलाश में है। कला और रंगमंच के क्षेत्र में वह अपना योगदान दे रही हैं। आने वाले समय मे हम सबको इनसे ढेर सारी आशाएं हैं। रितु कुमारी में बड़ी संभावनाएं नज़र आती हैं।
बता दें कि रंगालय अकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी बरेली उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित “द्वितीय थिएटर फेस्ट 2024” में रितु कुमारी को बेस्ट ऎक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया। बरेली रंग महोत्सव (अखिल भारतीय नाटक एवं लोक कला समारोह) द्वारा बेस्ट युवा अभिनेत्री का सर्टिफिकेट भी रितु कुमारी को दिया गया। राधा डेंटल केयर के फाउंडर डॉ. उदय शंकर ने रंगकर्मी रितु कुमारी को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा ये नया मुंगेर है जहां के कलाकार ने परचम लहराना शुरु किया है, हीरो राजन कुमार के इस कार्य की हम भूरी भूरी प्रशंसा करते है।