रेडक्रास सोसायटी की आमसभा 14 को संगठनात्मक चुनाव 21 जूलाई को डीएम का निर्देशित पत्र
डॉ सुधीर कुमार चेयरमैन एवं देव प्रकाश बने थे सचिव।
महामहिम राज्यपाल का रोडक्रास सोसायटी का संगठनात्मक चुनाव करने का निर्देश।
मुंगेर: बीते आमसभा व संगठनात्मक चुनाव रद्द करने का चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा का निवेदन एवं पचास से अधिक सदस्यों के शिकायत के आलोक में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी ने 14 जूलाई को आमसभा की बैठक कराने एवं 21 जूलाई को संगठनात्मक चुनाव सुनिश्चित करने का निर्देश 1 जूलाई को सचिव संतोष सहाय को दिया है।जिसमें जिला सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षण पदाधिकारी नोमित किया गया है।जिसकी जानकारी चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा ने दिया।
उन्होंने आगे बताया कि कि बीते 23 जून को आमसभा में कुछ सदस्यों ने अराजकता का माहौल बनाया था।वही ,एक ही परिवार के कई सदस्य को कार्यकारिणी कमिटी का सदस्य बनाया गया।शिकायतों की दौर चलीं और कमान डीएम के हाथ में चला गया।
इसी दौरान 30 जून को कार्यकारिणी समिति ने डॉ सुधीर कुमार को चेयरमैन,अशोक पटेल को उप चेयरमैन,हेमंत कुमार को कोषाध्यक्ष,देव प्रकाश को सचिव एवं जय किशोर संतोष को राज्य प्रतिनिधि के पद पर चयन किया गया था।
चेयरमैन राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सचिव संतोष सहाय ने 30 मई को कार्यकारिणी के सदस्य पद से इस्तीफा दे चुका है।जिसे स्वीकार नहीं किया गया।
आजीवन सदस्य एवं आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता ओम प्रकाश पोद्दार ने बताया कि कुछ सदस्यों ने स्वार्थ व हित के कारण पारदर्शिता को दरकिनार किया।जिनमें शहर के चर्चित चेहरे भी शामिल थे।तत्पश्चात् आम सभा की कार्यवाही को चेयरमैन के द्वारा रद्द किया गया।इसके बावजूद भी नियम कानून को ताक पर रखकर 30 जून को कार्यकारिणी की बैठक कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया था।जो अवैध था।