भाजपाई बजट आम आदमी को मुबारक हो: सपा
मुंगेर: मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया गया।जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा जिला अध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि यह बजट पूर्णता भाजपाई और संघी मानसिकता के लोगों को समर्पित है।
बजट में आम आदमी किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं के विकास का कोई विज़न नहीं है।इस देश में सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी महंगाई को नियंत्रित करने का कोई प्रावधान नहीं है।जबकि यह कटु सत्य है कि आम आदमी के थाली से दाल और सब्जी तेजी से गायब होती दिख रही है।
इस बजट में किसानों की दशा सुधारने पर भी कोई बल नहीं दिया गया है।उन्होंने कहा की हो सकता है बिहार को विशेष पैकेज की घोषणा पर सत्ता पक्ष के लोग फूले नहीं समाए, लेकिन यह भविष्य में दिवास्वप्न से ज्यादा कुछ नहीं साबित होने वाला है।
वहीं उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र के आम आवाम इस बजट की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को ज्यादा सीट देने का फायदा बिहार को मिलेगा और जमालपुर कारखाना के दिन बहुरेंगे।कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल कर इस क्षेत्र की जनता को विशेष उपहार देगे या इस कारखाना को विशेष पैकेज मिलेगा, लेकिन अमृत काल का यह बजट जमालपुर रेल क्षेत्र के लिए पूर्णता दुखदाई साबित हुआ हैं।