प्रशासन अलर्ट
तेघड़ा गांव में मृत कौओं में संक्रमण की पुष्टि, पोल्ट्री फार्म पर विशेष निगरानी

मुंगेर। खड़गपुर अनुमंडल के तेघड़ा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से इलाके में दहशत फैल गई है। गांव में मृत पाए गए कौओं के सैंपल की जांच भोपाल लैब में कराई गई थी, जहां फ्लू की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग सतर्क हो गया। प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव तेज कर दिया गया है।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा
बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला पशुपालन विभाग ने पांच सदस्यीय टीम को मौके पर भेजा। टीम ने प्रभावित बगीचों और आसपास के इलाकों में कीटनाशकों का छिड़काव किया। वहीं, कुछ और मृत कौवे बरामद हुए, जिन्हें गड्ढे में डालकर नमक और चूना डालकर नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि तीन किलोमीटर के दायरे में छिड़काव अभियान जारी रहेगा।

पोल्ट्री फार्म पर सख्त निगरानी
बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए पोल्ट्री फार्मों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। फार्म का ब्लड सिरम जांच के लिए भेजा गया था, जो निगेटिव आया है। अधिकारियों ने बताया कि पोल्ट्री मालिकों को फिलहाल नए चूजे न लाने और आयात-निर्यात से बचने की सलाह दी गई है।

चिकन-एग खाने में बरतें सावधानी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन चिकन और अंडे को अच्छी तरह पकाकर ही खाएं। वहीं, भारत सरकार के निर्देश पर पटना स्थित पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की चार सदस्यीय विशेष टीम ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ हालात की समीक्षा कर दिशा-निर्देश जारी किए।

सतर्कता बरतें, अफवाहों से बचें
अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *