मुंगेर के किसान के बेटे ने रचा इतिहास, पहले ही प्रयास में बना एसडीएओ

मुंगेर। मेहनत और संकल्प अगर मजबूत हो, तो सफलता निश्चित होती है। मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड स्थित नया छावनी गांव के किसान मनोज गुप्ता और शिक्षिका सरिता कुमारी के पुत्र पीयूष प्रकाश ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (SDAO) के पद पर चयन प्राप्त किया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 27वीं रैंक लाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनके इस सफलता से परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

प्रारंभिक शिक्षा से पीएचडी तक का सफर

पीयूष प्रकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर से कृषि में स्नातक किया। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में वह बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, सबौर से पीएचडी कर रहे हैं।

एक साल की मेहनत और सफलता की राह

पीयूष ने बताया कि जनवरी 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 27वीं रैंक प्राप्त कर सफलता पाई। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने नियमित अध्ययन और अनुशासन को प्राथमिकता दी।

मेहनत और समर्पण से मिली सफलता

पीयूष प्रकाश के अनुसार, उनकी सफलता में माता-पिता, नाना-नानी और गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित रहें, नियमित अध्ययन करें और किसी भी शॉर्टकट से बचें। मेहनत और धैर्य ही सफलता की कुंजी है।”

बचपन से ही था मेधावी

पीयूष के पिता मनोज गुप्ता और माता सरिता कुमारी ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल था। प्रारंभिक शिक्षा के दौरान वह मुंगेर में नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई करता था। परीक्षा के दौरान वह रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करता था।

गांव में जश्न का माहौल

पीयूष की सफलता से पूरा गांव उत्साहित है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मिठाइयाँ बांटी। उनका मानना है कि पीयूष की यह सफलता क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *