मुंगेर
बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर से सनसनी फैला दी है। सोमवार की रात मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शेरपुर निवासी तपस्वी कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के मामले में उसके दोस्तों पर संदेह जताया है और जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, घटना के समय तपस्वी कुमार अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित शेरपुर स्कूल के पास घायल अवस्था में मिला। उसे तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली उसके सीने में बाएं ओर लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की मां संजू देवी ने बताया कि शाम के समय पड़ोस के ही युवक और तपस्वी के मित्र शिवम कुमार ने उसे फोन कर अपशब्द कहे थे। शिवम नशे की हालत में था और इसी बीच तपस्वी घर से बाहर गया। कुछ ही देर बाद उसे घायल अवस्था में पाया गया।
गौरतलब है कि मृतक के पिता की भी चार साल पहले इसी प्रकार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिवार इस दुखद घटना से पहले से ही सदमे में था, और अब तपस्वी की मौत से उनके घर में मातम का माहौल है। परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि मृतक का पिछले एक साल से किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से इलाके में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलु पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जायेगा।