दिए आवश्यक निर्देश
मुंगेर। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग), बिहार, पटना ने मुंगेर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान की गुणवत्ता, तकनीकी दक्षता और नए आपराधिक कानूनों के अनुपालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित सभी एसडीपीओ और पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे। एडीजी ने अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से साक्ष्य संग्रहण में पारदर्शिता लाने और तकनीक का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिसकर्मियों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए नियमित प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। एडीजी ने कहा कि लैपटॉप और स्मार्टफोन का कुशल उपयोग करते हुए अनुसंधान कार्य को और प्रभावी बनाया जाए। इसके साथ ही अंचल पुलिस निरीक्षकों द्वारा प्रतिदिन तैयार किए जाने वाले प्रतिवेदनों की समीक्षा कर उनमें सुधार लाने की बात कही गई।
विधि-व्यवस्था और पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए एडीजी ने सभी पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने और अपराध नियंत्रण में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और कानूनों की जानकारी के साथ पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाए।