जमालपुर रेल कारखाने में बड़ा हादसा: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा वैगन, बस्ती में मचा हड़कंप
मुंगेर, संवाददाता – बिहार के मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेल इंजन कारखाने में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। शंटिंग प्रक्रिया के दौरान एक मालवाहक वैगन अचानक पटरी से उतर गया और कारखाने की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए जहांगीरा बस्ती की ओर लटक गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंटिंग के दौरान अचानक तेज आवाज हुई और देखते ही देखते दीवार ढह गई। इस दुर्घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा दीवार से लटका वैगन किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहा था। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की वजह तकनीकी खामी हो सकती है, हालांकि इसकी विस्तृत जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए रेलवे से सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की मांग की है।