सदर बाजार की सड़क जल्द होगी चकाचक, निर्माण कार्य तेजी से जारी

नगर संवाददाता, जमालपुर

जमालपुर सदर बाजार की मुख्य सड़क, जो छः नंबर गेट से होते हुए जुबली वाले तक जाती है, के पुनर्निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें सड़क पर पहली परत के रूप में मोरंग बिछाने का कार्य संपन्न हुआ।

साढ़े बारह सौ मीटर लंबी सड़क पर लगेगा 12 इंच मोटा लेयर

करीब 1250 मीटर लंबी और 16 फीट चौड़ी इस सड़क को मजबूत बनाने के लिए तीन चरणों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहले दो लेयर में चार-चार इंच मोटी मोरंग की परत बिछाई जा रही है, जबकि अंतिम चरण में चार इंच की बाइंडिंग सामग्री के साथ डामरीकरण किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद सड़क की मोटाई 12 इंच होगी, जिससे यह लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहेगी। इस कार्य पर लगभग 1.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

दो दशक बाद सड़क निर्माण से लोगों में उत्साह

लगभग 20 वर्षों के बाद इस सड़क के पुनर्निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। बाजार आने-जाने वाले व्यापारियों और राहगीरों ने भी इस पहल की सराहना की है।

जल्द पूरा होगा निर्माण, अगला प्रोजेक्ट भी तय

वार्ड पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि साईं शंकर ने बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर सदर बाजार की सड़क पूरी तरह दुरुस्त हो जाएगी। यह कार्य जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह की अनुशंसा पर किया जा रहा है और राज्य मद से इसके लिए फंड जारी किया गया है।

इसके साथ ही नगर के पूर्वी हिस्से में एमसीएच मोड़ से नयागांव दुर्गा स्थान होते हुए रेलवे 212 नंबर पुल तक के सड़क निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे इलाके के आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *