जमालपुर में ‘जॉलीवुड इंडस्ट्रीज’ के फरार होने से सैकड़ों निवेशक ठगे, पुलिस जांच में जुटी
जमालपुर
‘जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी ने यूट्यूब पर वीडियो देखने के नाम पर नौकरी का झांसा देकर 600 से अधिक लोगों से लगभग 20 करोड़ रुपए हड़प लिए। ठगी से परेशान 82 पीड़ितों ने थाने में संयुक्त आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
निवेशकों का पैसा लेकर फरार हुआ सीएमडी
कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव, जो नया टोला फूलका निवासी हैं, परिवार सहित मकान, दुकान और फ्लैट पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। बताया गया कि कंपनी पिछले चार वर्षों से आदर्श थाना क्षेत्र के केएस परिसर दौलतपुर से संचालित हो रही थी।
पीड़ितों ने ठगी की कहानी बताई
मोहम्मद तालिब, जिनका परिवार कंपनी में 50 लाख रुपए का निवेश कर चुका था, ने बताया, “शुरुआत में कंपनी ने मुनाफा दिया, लेकिन कुछ महीनों बाद कंपनी गायब हो गई।”
मोहम्मद तालिब के अलावा शैल कुमारी, अरविंद कुमार, सीमा देवी, रवि रंजन, पीहू, गायत्री देवी और दीपक सहित कई पीड़ितों ने कंपनी पर ठगी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो देखने पर नौकरी का वादा
पीड़ितों ने बताया कि कंपनी ने प्रति व्यक्ति दो से ढाई लाख रुपए लेकर एक आईडी दी। इस आईडी से यूट्यूब पर 4800 वीडियो देखने पर 15 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाता था। कुछ निवेशकों ने 40 लाख तो कुछ ने सवा करोड़ तक का निवेश किया।
पुलिस ने शुरू की जांच, एक आरोपी हिरासत में
जमालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कंपनी के ऑपरेटर धीरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रचार में लगाई थी बड़ी रकम
कंपनी ने जमालपुर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर प्रचार किया। होर्डिंग्स, बाइक और कार पर जॉलीवुड के स्टिकर लगाकर नौकरी का सपना दिखाया गया।
कानूनी कार्रवाई की मांग
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा की गई ठगी से उनका मानसिक और आर्थिक शोषण हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाया जाएगा।
पीड़ितों की सूची:
मोहम्मद तालिब, शैल कुमारी, अरविंद कुमार, सीमा देवी, रवि रंजन, दीपक कुमार, गायत्री देवी, मोहम्मद बबलू, कन्हैया कुमार, अंशु कुमारी, मंजू कुमारी, श्यामा देवी और अन्य।