मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए कुलपति ने किया स्थलीय निरीक्षण, विधायक ने मुख्यमंत्री से की विशेष अनुरोध

जमालपुर । मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस निर्माण को लेकर कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सोमवार को जमालपुर के केशोपुर मौजा स्थित चिन्हित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि साईं शंकर ने उन्हें संभावित भूमि का अवलोकन कराया और विस्तार से जानकारी दी।

कैंपस निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का सर्वेक्षण
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस के लिए यह भूमि उपयुक्त हो सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और शहर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मौके पर मौजूद जगजीवन राम श्रमिक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन, जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य संजीव कुमार उर्फ बबलू और सरदार मन्नी सिंह ने कुलपति को अवगत कराया कि कैंपस निर्माण से जमालपुर और आसपास के इलाकों में उच्च शिक्षा का एक नया केंद्र विकसित होगा, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा।

विधायक ने मुख्यमंत्री से किया विशेष आग्रह
इधर, जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर जमालपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शिक्षा मंत्री द्वारा प्रस्तावित नौवागढ़ी मौजा बारिश के दौरान जलभराव से प्रभावित होती है और रेलवे स्टेशन से काफी दूरी पर स्थित है। ऐसे में उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय कैंपस के लिए ऐसा स्थान चयनित किया जाए जो रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़क मार्ग से निकट हो, जिससे छात्रों को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो।

समग्र विकास का होगा मार्ग प्रशस्त
निरीक्षण के दौरान कुलपति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि प्रस्तावित स्थल के समीप ही अंतरराष्ट्रीय महत्व के आनंद मार्ग संस्थान द्वारा अधिग्रहित भूमि स्थित है, जो इस क्षेत्र को और अधिक शैक्षणिक वातावरण प्रदान कर सकती है। इसके अलावा, निकट भविष्य में मुंगेर-मिर्जा चौकी फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे भी इस क्षेत्र से होकर गुजरेगा, जिससे आवागमन की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेगी, जिससे जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए अवसर सृजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *