जमालपुर
लौहनगरी जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस के निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी सिलसिले में जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य सरदार मन्नी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान जमालपुर के माननीय विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जमालपुर में विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर शीघ्र ही आवश्यक जांच और कार्रवाई कराएंगे। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के केशोपुर मौजा में मुंगेर विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। स्थानीय सरधारी मंडल और बनवारी मंडल परिवारों ने सर्किल रेट के अनुसार 20 एकड़ से अधिक भूमि विश्वविद्यालय कैंपस के लिए देने की इच्छा जताई है। यह भूमि जमालपुर रेलवे स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है। कनेक्टिविटी और सुरक्षा के लिहाज से यह स्थान उपयुक्त माना जा रहा है।

ज्ञापन पर जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही नगर परिषद जमालपुर के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सभी वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य गिरधर सघई, मंटू मंडल, संजीव कुमार बबलू और प्रकाश पंसारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों में भी उम्मीद जगी है कि कैंपस निर्माण से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को पढ़ाई के लिए अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *