मुर्शिदाबाद हिंसा पर गरजे गिरिराज सिंह : “बंगाल से हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया जा रहा”

मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और हिंदुओं को मजबूरी में अपने घर-बार छोड़ने पड़ रहे हैं।

शनिवार को बिहार के बेगूसराय में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी की सरकार सभी धर्मों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने में विफल रही है। मुर्शिदाबाद की घटनाएं दर्शाती हैं कि हिंदू अब पश्चिम बंगाल में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्हें वहां से पलायन करना पड़ रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन बना हिंसा का कारण
मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। गौरतलब है कि यह विधेयक हाल ही में संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ और 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन गया।

यह अधिनियम वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन, सर्वेक्षण, पंजीकरण और विवाद निपटारे की प्रक्रिया को अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।

‘ममता सरकार हिंसा पर चुप क्यों?’— बीजेपी सांसद का सवाल
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार इस अराजकता को रोकने में नाकाम रही है, या शायद इसे रोकना ही नहीं चाहती। राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है।”

उन्होंने ममता सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या राज्य सरकार की चुप्पी हिंसा को बढ़ावा देने जैसा नहीं है?”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *