मुसहर भुईयाँ समाज को बसाने का वादा,
तेजस्वी ने कहा- मेरी उम्र कच्ची सही, पर जुबान पक्की है
Picture Credit – RJD X Handle.
पटना। राजधानी के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंगलवार को आयोजित “मुसहर भुईयाँ महारैली सह संवाद” कार्यक्रम में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। मुसहर समाज के लोगों से सीधा संवाद करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिस दिन उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा, उस दिन से ही इस समाज के पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि “मेरी उम्र भले ही कम हो, लेकिन मेरी जुबान पक्की है। यदि जनता ने मौका दिया तो मुसहर समाज को जमीन और पक्का मकान देकर बसाने का काम हमारी सरकार करेगी।”
कार्यक्रम में मुसहर भुईयाँ समाज के हजारों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने अपने नेता की बातें ध्यान से सुनीं। तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का उद्देश्य हमेशा से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना रहा है, और इस संघर्ष की शुरुआत खुद लालू प्रसाद यादव ने की थी।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बीते 20 वर्षों से एनडीए की सरकार है, जिसने गरीबों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। “लालू जी ने जब मुसहर समाज को घर दिया था, तो वह सिर्फ दीवारें नहीं थीं, वह सम्मान था। आज वही घर जर्जर हो गए हैं और सरकार उन्हें मरम्मत तक नहीं करवा रही,” तेजस्वी ने कहा।
उन्होंने आगे जोड़ा कि गरीबों की रोजी-रोटी भी पुलिस की मार झेल रही है। रिक्शा-ठेला चलाने वालों को हटाया जा रहा है, मारा जा रहा है। तेजस्वी ने इस मौके पर वादा किया कि उनकी सरकार आने पर गरीबों को जमीन दी जाएगी, झुग्गी में रहने वालों को पक्का मकान मिलेगा, और महिलाओं को ‘माई बहन योजना’ के तहत हर महीने ढाई हजार रुपये मिलेंगे।
तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि “बिहार में मुसहर समाज की संख्या 40 लाख से अधिक है, लेकिन डॉक्टर सिर्फ 20 और इंजीनियर मात्र 76 हैं। भाजपा नहीं चाहती कि इस समाज को आरक्षण का पूरा लाभ मिले।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दलितों की उपेक्षा हो रही है, जबकि बड़े दलित नेता चुप्पी साधे बैठे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां वे पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां की समस्याएं जस की तस रहती हैं। “मोदी जी ने गुजरात को तो दे दिया, लेकिन बिहार को सिर्फ वादे दिए,” उन्होंने कहा।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार अब बूढ़ी गाड़ी बन चुकी है, जिसे स्क्रैप में देना ही बेहतर होगा। “नई सरकार बनेगी, तभी बिहार विकास की रफ्तार पकड़ पाएगा। जनता मालिक है, और अब समय आ गया है कि मालिक फैसला करे।”
अंत में तेजस्वी यादव ने मुसहर समाज के लोगों से अपील की कि उन्हें सिर्फ 5 साल का मौका दिया जाए, वे उनके लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। “मेरे समय में परीक्षा पेपर लीक नहीं होता था, क्योंकि मैंने काम ईमानदारी से किया। आज सब कुछ लीक हो रहा है, सिर्फ सरकार को छोड़कर,” तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा।