मुजफ्फरपुर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के प्रयास के दौरान भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर जिले के औराई क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और पायलट समेत सभी सैनिक सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ प्रभावितों के लिए आवश्यक राहत सामग्री लेकर उड़ा था। उड़ान के दौरान नया गांव, वार्ड संख्या 13 के पास अचानक तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिर गया। स्थानीय प्रशासन और सेना के त्वरित कार्रवाई से पायलट और अन्य कर्मियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। फिलहाल हेलीकॉप्टर को पानी से निकालने के प्रयास जारी हैं और घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।