नगर परिषद जमालपुर ने आगामी बजट की तैयारियों को दी गति
विभिन्न वार्डों में बैठकें, वार्ड पार्षदों ने दिए विकास कार्यों के प्रस्ताव

जमालपुर। नगर परिषद जमालपुर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत 24 फरवरी से 28 फरवरी तक विभिन्न वार्डों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें वार्ड स्तर की आवश्यकताओं पर चर्चा होगी। प्रत्येक बैठक की अध्यक्षता संबंधित वार्ड पार्षद करेंगे, जबकि नगर परिषद के कर्मी बैठक की गतिविधियों की रिपोर्टिंग करेंगे।

इस क्रम में सदर बाजार स्थित वार्ड संख्या 12 के पार्षद साईं शंकर ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम को पत्र लिखकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपने वार्ड में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने, ताराचंद गली एवं डीह जमालपुर की जर्जर सड़कों के निर्माण, शहरी जलापूर्ति योजना का विस्तार, मुख्य सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाने एवं सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग रखी है।

इसके अलावा, वेंडिंग जोन के अभाव में उत्पन्न यातायात जाम की समस्या और सब्जी मंडी में अधूरे पड़े मल्टी-स्टोरेज सुपरमार्केट के निर्माण को भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है। स्थानीय नागरिकों की परेशानी को देखते हुए आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए पूर्व की व्यवस्था को पुनः लागू करने का सुझाव दिया गया है।

नगर परिषद जमालपुर के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वार्ड स्तर की सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और बजट में आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *