ऑपरेशन सिंदूर : आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक अभियान, मानवता की रक्षा का मिशन – पीएम मोदी
दाहोद में बोले प्रधानमंत्री, ‘जो भारत की बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा, उसका अंत निश्चित है’
दाहोद (गुजरात)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य जवाब नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा और आतंक के समूल नाश का संकल्प है।
पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जो भारत को लहूलुहान करने का प्रयास करेगा, उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी नीति को स्पष्ट कर दिया है – आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा, उसे मिटा दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तान को 15 दिन का समय दिया, ताकि वह आतंक के खिलाफ कोई कदम उठाए। लेकिन, उनके अनुसार, पाकिस्तान के लिए आतंक ही “रोटी-कपड़ा” बन चुका है। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब 7 मई की सुबह भारतीय सेनाओं को खुली छूट दी गई और ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई।
उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान के एयरबेस अब तक ICU में हैं। भारत अब आतंक पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाए हुए है और हर आतंकी ठिकाने को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “पाकिस्तान नफरत की नींव पर खड़ा हुआ देश है, जो केवल भारत को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जिंदा है। जबकि भारत गरीबी हटाने, विकास करने और एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
प्रधानमंत्री ने दाहोद में ₹24,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनमें एक प्रमुख लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र और दो नई ट्रेन सेवाएं शामिल हैं — अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस। उन्होंने बताया कि आज देश में 70 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जो भारत की तकनीकी प्रगति का परिचायक है।
सभा के दौरान पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को और मजबूत करने का आह्वान किया और लोगों से आग्रह किया कि वे होली, दिवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “विकास का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर ही निकलेगा।”
प्रधानमंत्री की इस जनसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उनके तीखे तेवर और राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों ने जनता से भरपूर समर्थन और सराहना प्राप्त की।
मुख्य बिंदु :
- ऑपरेशन सिंदूर को मानवता की रक्षा और आतंक के खात्मे का मिशन बताया।
- पाकिस्तान को 15 दिन दिए गए थे, कार्रवाई नहीं करने पर भारत ने दिया करारा जवाब।
- 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 भारतीयों की हुई थी मौत।
- वंदे भारत के 70 से अधिक रूट चालू, ₹24,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत।
- ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहित करने की अपील।