ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत भारत का प्रहार : पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 26 शहीदों को दी गई जवाबी श्रद्धांजलि
पहल्गाम हमले के बाद भारत की निर्णायक कार्रवाई, पाक की धमकी – समय और स्थान हम तय करेंगे
जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले में 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की मौत के बाद, भारत ने मंगलवार देर रात एक सुनियोजित सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।
भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में बहावलपुर, मुरिदके, गुलपुर, भीमबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद जैसे इलाके निशाने पर रहे। ये सभी स्थान लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के गतिविधियों के केंद्र माने जाते रहे हैं।
भारत सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह कार्रवाई सटीक, सीमित और गैर-उकसावे वाली थी, जिसका उद्देश्य केवल आतंक के ढांचे को खत्म करना था। पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को निशाना नहीं बनाया गया है।”
इस कार्रवाई के तुरंत बाद, भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा — “न्याय पूरा हुआ।”
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया और चेतावनी
भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह “अपने चुने हुए समय और स्थान पर जवाब देगा”। पाकिस्तानी समाचार चैनल Geo News के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि इन हमलों में तीन नागरिकों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान द्वारा बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को प्रमुख प्रभावित क्षेत्र बताया गया है। वहीं, भारत की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये वही इलाके हैं जहां से क्रॉस-बॉर्डर आतंक की साजिशें रची जाती हैं।
राजनीतिक नेतृत्व का कड़ा संदेश
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही संकेत दे चुके थे कि पहल्गाम हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “जो लोग भारत पर हमला करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना ही होगा।”
दबाव और रणनीति का संतुलन
देश में जनता और राजनीतिक वर्ग की ओर से मिल रहे जवाबी कार्रवाई के दबाव को देखते हुए भारत की यह कार्रवाई एक रणनीतिक सटीकता और संकल्प का प्रतीक मानी जा रही है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले गंभीर खुफिया तैयारी की गई थी।
अधिकारिक ब्रीफिंग आज संभव
सूत्रों के अनुसार, आज देर शाम तक एक विस्तृत आधिकारिक ब्रीफिंग की उम्मीद है, जिसमें यह बताया जाएगा कि किन ठिकानों पर हमला हुआ, कौन सी जानकारी के आधार पर ऑपरेशन हुआ, और आगे की रणनीति क्या हो सकती है।