पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़ाव: हिसार की ट्रैवल ब्लॉगर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार
हिसार से पाकिस्तान तक बनी कड़ी, सोशल मीडिया पर फैलाती थी भ्रामक छवि
हिसार,
हरियाणा के हिसार से एक महिला ट्रैवल ब्लॉगर को भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम ज्योति मल्होत्रा बताया गया है, जो “Travel with Jo” नामक यूट्यूब चैनल चलाती थी। पुलिस ने उसे आधिकारिक गुप्तचर अधिनियम 1923 की धारा 3 और 5 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोपी महिला के पाकिस्तान के उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी एहतिशाम-उर-रहीम उर्फ दानिश से संबंध होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि महिला 2023 में पाकिस्तान गई थी, जहां उसकी मुलाकात खुफिया अधिकारियों शाकिर, राना शहबाज और अली एहवान से भी हुई थी। एहवान ने वहां उसकी यात्रा और ठहरने की व्यवस्था की थी।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान में रहने के दौरान ‘शाकिर’ नाम के एजेंट का मोबाइल नंबर ‘जट्ट रणधावा’ के नाम से सेव किया था ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद भी वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से इन संपर्कों में बनी रही।
सूत्रों के अनुसार, महिला दो बार पाकिस्तान गई और वहीं से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का प्रयास करती रही। इतना ही नहीं, वह पाकिस्तान के एक खुफिया एजेंट के साथ बाली, इंडोनेशिया तक की यात्रा भी कर चुकी है, जिससे उनके संबंधों की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस मामले में खुलासा तब हुआ जब दिल्ली में तैनात दानिश को भारत सरकार ने 13 मई 2025 को persona non grata घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया। जांच में यह भी सामने आया कि महिला हरियाणा और पंजाब में सक्रिय जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थी, जिसमें एजेंट, वित्तीय हैंडलर और स्थानीय सूचनाकर्ता शामिल हो सकते हैं।
पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान और भी नाम उजागर हो सकते हैं और यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। सिविल लाइन थाना, हिसार में सब-इंस्पेक्टर संजय की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।