पल-पल का हिसाब लिया जाएगा: अमित शाह
‘चुन-चुन कर बदला लेंगे, आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’
पहुलेगाम आतंकी हमले पर पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भारत हर आतंकी हमले का सटीक और करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर कायम है और जब तक देश के हर कोने से आतंकवाद का नामोनिशान मिटा नहीं दिया जाएगा, यह लड़ाई जारी रहेगी।
असम के कोकराझार जिले में बोडो समुदाय के महान नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा, “पहुलेगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकवादी को चुन-चुन कर ढूंढा जाएगा और सजा दी जाएगी। अगर आतंकवादी यह समझते हैं कि 26 लोगों को मारकर उन्होंने जीत हासिल कर ली है, तो उन्हें याद रखना चाहिए—यह नया भारत है, नरेंद्र मोदी का भारत है।”
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के नजदीक स्थित टूरिस्ट टाउन पहुलेगाम में एक मैदान के पास आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए।
गृह मंत्री ने कहा, “देश के 140 करोड़ लोग ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भारत के साथ है। जो यह सोचते हैं कि वे बच निकलेंगे, उन्हें भ्रम है। हर एक को जवाबदेह बनाया जाएगा।” शाह के इस बयान को आतंकवादियों के खिलाफ सरकार की सख्त मंशा के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि बोडो नेता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा के नाम पर एक सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे उनकी विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बरो भी मौजूद रहे।
‘यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है’
शाह ने दोहराया कि आतंकियों की इस कायराना हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “ये समझ लेना कि हमला कर के जीत गए हो, भूल है। बदला लिया जाएगा, और तब तक लिया जाएगा जब तक आतंक की जड़ें खत्म नहीं हो जातीं,” उन्होंने कहा।