विप्लवकारी पत्रकार सुबोध सागर को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
सर्वदलीय संघर्ष समिति ने कहा – आंदोलन और राजनीति की धड़कन थे सुबोध

मुंगेर, संवाददाता:
मुंगेर के प्रख्यात छायाकार एवं निर्भीक पत्रकार सुबोध सागर के निधन से न सिर्फ पत्रकारिता जगत, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार को सीपीआई कार्यालय में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले भर के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीपी जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन ने की, जबकि संचालन समिति के निवर्तमान संयोजक एवं सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने किया। वक्ताओं ने सुबोध सागर को एक ऐसी आवाज़ बताया, जो सदैव आंदोलनों के साथ गूंजती रही।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता दिलीप कुमार, जन सुराज के संरक्षक दिनेश सिंह, राजद के जिला उपाध्यक्ष आदर्श कुमार राजा एवं अन्य नेताओं ने कहा कि सुबोध सागर न केवल पत्रकार थे, बल्कि वे सामाजिक चेतना के वाहक और जनांदोलनों के सशक्त दस्तावेज़ थे। उनका जीवन पत्रकारिता की निर्भीकता और सामाजिक सरोकारों का जीवंत उदाहरण था।

राजद के वरिष्ठ नेता मंटू शर्मा, बसपा के जिला प्रभारी कृष्णानंद राउत, जाप के पूर्व अध्यक्ष पप्पी कुमार उर्फ़ पप्पू यादव और लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि सुबोध सागर मुंगेर की माटी के ऐसे लाल थे, जिन्होंने कलम और कैमरे के माध्यम से हर संघर्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वे न सिर्फ खबरें बनाते थे, बल्कि जनचेतना को दिशा भी देते थे।

वक्ताओं ने कहा कि सुबोध सागर की अनुपस्थिति पत्रकारिता की दुनिया में एक ऐसी रिक्तता है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं। वे हमेशा आंदोलनकारियों की आवाज़ बनकर, जनपक्षधर पत्रकारिता के आदर्श बने रहेंगे।

सभा में सपा के उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महासचिव मिथलेश यादव, अशोक भारत, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, सीपीआई के मुरारी प्रसाद, धीरेन्द्र प्रसाद, नकुल यादव, मथुरी यादव, राजकुमार, अमित कश्यप समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

मुंगेर की धरती, जिसकी चेतना को सुबोध सागर ने अपने कैमरे और लेखनी से स्वर दिया, उन्हें सदैव स्मरण करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *