पत्रकारों पर हमले को लेकर झारखंड में उबाल, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उठाई आवाज
सुरक्षा नहीं मिली तो होगा आंदोलन, सरकार को चेताया
रांची। राजधानी रांची में पत्रकारों पर हुए हालिया हमले को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा ने रांची प्रेस क्लब के महासचिव अमरकांत के साथ दुर्व्यवहार और कोषाध्यक्ष संजीत कुमार पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में पत्रकारों पर लाठी-डंडों से हमला लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देवानंद सिन्हा ने राज्य सरकार और प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव मधु सिन्हा ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल अब बेहद गंभीर हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती है तो राज्य के तमाम पत्रकार संगठन एकजुट होकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
इस बीच IJA झारखंड के प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि पत्रकारों पर हमले के मामलों में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
रांची जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में दोषियों को जल्द सजा मिले, ताकि पत्रकारों का मनोबल बना रहे।
घटना की निंदा करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह, रफी समी, आतिफ खान, मोहम्मद सलमान खान, सुजीत सिन्हा, काजल मेहता समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार समाज की आंख और आवाज हैं, यदि इन्हें दबाने की कोशिश की गई तो समाज में अंधकार फैल जाएगा।
(TWM संवाददाता)