आतंकी हमले के खिलाफ पटना में सड़कों पर उतरा महागठबंधन, कैंडल मार्च में तेजस्वी-मुकेश समेत कई नेता शामिल
टीडब्ल्यूएम न्यूज़, पटना।

श्रीनगर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में शुक्रवार को राजधानी पटना में महागठबंधन के नेताओं ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

कैंडल मार्च का आयोजन शाम सात बजे पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुआ जो डाकबंगला चौराहे तक गया। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, शकील अहमद समेत महागठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

राजनीति से परे है देश की सुरक्षा: तेजस्वी
मार्च के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि “देश की सुरक्षा किसी राजनीति का विषय नहीं हो सकता। हम सभी इस दुखद घड़ी में एकजुट हैं और केंद्र सरकार जो भी कदम आतंकवाद के खिलाफ उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे।”

कायराना हमला मानवता पर हमला: सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “पहलगाम में हुआ हमला इंसानियत को लज्जित करता है। निर्दोष नागरिकों की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। केंद्र सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोरतम सजा दी जाए।”

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, घायलों के लिए प्रार्थना
नेताओं ने आतंकियों के इस कायराना हरकत पर गहरी नाराज़गी जताई और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कैंडल मार्च के दौरान नागरिकों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली।

महागठबंधन नेताओं ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर ठोस और निर्णायक कदम उठाना चाहिए।
(रिपोर्ट: टीडब्ल्यूएम न्यूज़ टीम)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *